आद्रा (पुरुलिया): माओवादियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल और झारखंड पुलिस अपना अभियान तेज करेगी. बुधवार को दोनों राज्यों की पुलिस की बैठक में माओवादियों के खिलाफ अभियान के लिए साझी रणनीति बनायी गयी.
पुरुलिया खोनीका पुलिस गेस्ट हाउस में हुई बैठक में दो महानिरीक्षक (आइजी), छह उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) एवं दस जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित दर्जनों थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक के बाद बंगाल के आइजी (वेस्टर्न जोन) सिद्धिनाथ गुप्ता ने बताया कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में चल रही माओवादी गतिविधियों की समीक्षा की गयी तथा इनके खिलाफ साझी रणनीति बनायी गयी.
माओवादियों की गतिविधियों, उनके फोटो व अन्य तथ्यों की जानकारी का आदान- प्रदान करने पर जोर दिया गया. विभिन्न जेलों में बंद माओवादियों को स्थानांतरित करने पर भी सहमति बनी. अपराधियों के बारे में भी एक-दूसरे के साथ सूचना का आदान-प्रदान हुआ. दुमका की डीआइजी प्रिया दूबे ने कहा कि माओवादियों की गतिविधियों पर विचार किया गया. आनेवाले दिनों में दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय और मजबूत होगा.