कोलकाता: अपने ही घर में बहन की शादी के लिए एकत्रित किये गये लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी के एक मामले में कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी भाई का नाम अमित जगवानी (30) है. वह मूलत: एक गैर सरकारी बैंक का कर्मचारी है और अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके का रहने वाला है. विवाह के बाद वह अपने घर से अलग होकर गरिया में पत्नी के साथ रहने लगा था.
इस घटना में बेटे का हाथ होने से अनजान काजल जगवानी (55) घर में चोरी होने की शिकायत गत 24 अक्तूबर को अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. मामले की छानबीन के दौरान पूछताछ में पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चुराये सभी गहने व 43 हजार रुपये बरामद कर लिये गये है. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
क्यों करना पड़ा अपने ही घर में चोरी
घटना की शिकायत आरोपी की मां काजल जगवानी ने अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. उन्होंने पुलिस को बताया कि गत दो महीने बाद बेटी की शादी के लिए घर में एक लाख 35 हजार रुपये और तकरीबन पांच भरी गहने उन्होंने घर में रखे थे. अमित के कहने पर गत 10 अक्तूबर को अम्हस्र्ट स्ट्रीट से गरिया स्थित उसके घर में वह रहने चली गयी. 18 अक्तूबर को घर लौटी तो घर से सभी रुपये व जेवरात गायब थे.
जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि शुरुआत में पूछताछ में पुलिस ने घर की नौकरानी पर संदेह कर उससे पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. लेकिन अमित से पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ.
अमित ने बताया कि उसे रुपये की सख्त जरूरत थी. मां से मांगने पर बहन की शादी के लिए रुपये जमा करने की बात कहते हुए उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया. इसके बाद साजिश रचकर मां को गरिया स्थित अपने घर में लाने के बाद चुपके से उसके बैग से इस घर की चाबी हासिल कर उसने इस घर से सारे सामान चुराये. इसके बाद चाबी को फिर से माम के बैग में रख दिया. इसके बाद मां को 18 अक्तूबर को अम्हस्र्ट स्ट्रीट घर लाकर पहुंचा दिया. अमित के पास से सारे चुराये गहने व 43 हजार रुपये बरामद कर लिया गया है.