बम बनाते चार तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी
दुर्गापुर : लाउदोहा थाना अंतर्गत आरती गांव स्थित लो पोखर के दक्षिण छोर के पास बम बांधते समय फट जाने से चार युवक जख्मी हो गये. इलाज के लिए इन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुनील यादव दलबल के साथ पहुंचे.
मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार आरती गांव स्थित लौ पोखर के दक्षिण छोर के पास छह युवक बम बना रहे थे. इस दौरान बम फट गया, जिससे चार युवक घायल हो गये. घायलों में आमराई गांव निवासी शेख अजीमुद्दीन, शेख आजू, शेख मनीबुल व अरिंदम घोष शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भरती कराया गया है. वे सभी तणमूल कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं.
अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुनील यादव, लाउदोहा थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मालूम हो कि शेख अजीमुद्दीन डीएसपी ठेका श्रमिक यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के नेता हैं. इस हादसे में शेख मनीबुल के दोनों हाथ उड़ गये. अन्य तीन युवक भी गंभीर रूप से जख्मी है.
इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
एसीपी (इस्ट) पंकज द्विवेदी का कहना है कि बम बनाते समय चार युवक घायल हुए हैं. घटनास्थल से पुलिस को भारी मात्र में बम बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
शिकायत दर्ज, पुलिस नहीं करती कार्रवाई
डीएसपी के सीटू नेता सुबीर सेनगुप्ता उर्फ लाल्टू का कहना है कि हमेशा ही आइएनटीटीयूसी कार्यकर्ता सीटू कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं. शेख अजीमुद्दीन के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस घटना ने साबित कर दिया कि तणमूल बदले की राजनीति कर रही है.
नहीं की कोई टिप्पणी
आइएनटीटीयूसी नेता प्रभात चटर्जी का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. शेख अजीमुद्दीन के खिलाफ किसी प्रकार की टिप्पणी करने से वे बचते रहे. गौरतलब है कि आमराई गांव में तणमूल के दो गुट–प्रभात व नीरद वरण गुट के कार्यकर्ताओं में पहले भी विवाद के कारण दो बार बमबाजी की घटना हो चुकी है. इसमें भी शेख अजीमुद्दीन आरोपी रहा था.