14 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी कोलकाता में
24 घंटे तक बारिश जारी रहने की संभावना जतायी मौसम विभाग ने
कोलकाता: कोलकाता में लगातार बारिश के कारण शनिवार को आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गयीं. महानगर में 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
भारी बारिश के चलते कई मकान और सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. बड़ाबाजार के पोस्ता में मकान गिरने से बाप-बेटे की मौत हो गयी. पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सियालदाह में लोकल ट्रेन सेवा पर असर पड़ा. आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में भी भारी बारिश होने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
उधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के क्षेत्र के कारण ही बारिश हो रही है. इसके अगले 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है.