मालदा: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 20 वीं बटालियन के जवानों ने 11 लाख रुपये का नकली नोट बरामद किया है. शनिवार की सुबह छह बजे के करीब वैष्णवनगर थाना के शोभापुर इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्लास्टिक के थैले से नकली नोटों को बरामद किया गया.
बीएसएफ के मालदा रेंज के डीआइजी अमर कुमार एक्का ने बताया है कि बरामद नोट बहुत ही उन्नत तरीके से बनाया गया है. सुबह इन नोटों को सीमा पार से भारतीय सीमा में फेंका गया था.
वहां गश्त कर रहे जवानों ने इसे बरामद किया. इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि तस्कर बीएसएफ जवानों को देख कर वहां से भाग खड़े हुए. यह नकली नोट लेने के लिए सीमा पर तस्कर छिपे हुए थे.