कोलकाता: सात नवंबर से मेट्रो रेल का किराया बढ़ जायेगा. 13 साल बाद मेट्रो रेल का किराया बढ़ रहा है. न्यूनतम पांच रुपये और अधिकतम 25 रुपये किराया होगा.
अभी तक चार रुपये से लेकर 14 रुपये तक किराया लगता है. खुदरा टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा स्मार्ट कार्ड में मिलने वाली छूट का परिमाण भी घट रहा है. स्मार्ट कार्ड में दो तरीके से छूट मिलती है. 500 रुपये से कार्ड रिचार्ज कराने पर 684 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा किराया में भी कमी होती है.
यानी करीब 45 फीसदी तक की छूट. मेट्रो में अब दिन भर का टिकट भी चालू हो रहा है. 250 रुपये के इस टिकट से दिन भर जितनी बार चाहें यात्र कर सकते हैं. इसके अलावा तीन दिनों का 550 रुपये का टिकट भी मिलेगा. मेट्रो की ओर से की गयी घोषणा के मुताबिक मौजूदा मल्टी राइड कार्ड जैसे एमएमआर, एलएमआर, जीएमएस और इएमआर को सात नवंबर से समाप्त कर दिया जा रहा है. अब टोकन व स्मार्ट कार्ड दोनों में ही एक ही किराया लगेगा. पूर्व में स्मार्ट कार्ड के जरिये किराये में भी छूट मिलती थी.
वर्तमान किराया
दूरी (किमी में) किराया
0-5 04 रुपये
5-10 06 रुपये
10-15 08 रुपये
15- 20 10 रुपय
20-25 12 रुपये
25-30 14 रुपये
संशोधित किराया
दूरी (किमी में) किराया
0-5 05 रुपये
5-10 10 रुपये
10-15 15 रुपये
15-20 15 रुपये
20-25 20 रुपये
25-30 25 रुपये