कोलकाता: राज्य में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तृणमूल सरकार ने नयी पहल शुरू करने का फैसला किया है. अब तक राज्य में परिवहन व्यवस्था की जिम्मेवारी परिवहन विभाग के अधीन सरकारी परिवहन निगम की है.
इसके अलावा राज्य में निजी बस व मिनी बस ही परिवहन व्यवस्था की रीढ़ है. लेकिन निजी बस व मिनी बस मालिकों पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार ने नयी योजना बनायी है. इसके तहत अब नगरपालिकाएं भी अपने क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नयी बस सेवा शुरू कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले राज्य के छह नगर निगमों को बस परिसेवा शुरू करने का परामर्श दिया जायेगा. इसके बाद यहां की बड़ी नगरपालिकाओं को उनके क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने की सलाह दी जायेगी.
कम होगी बस मालिकों की मनमानी
इस संबंध में परिवहन मंत्री मदन मित्र ने बताया कि राज्य में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करना सरकार का लक्ष्य है. किस क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था कैसी है, यह वहां की नगरपालिका से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, क्योंकि सरकार अगर कोई नयी बस सेवा शुरू करती है, तो सबसे पहले सभी संबंधित नगरपालिकाओं से वहां की सड़क व जनसंख्या के बारे में रिपोर्ट मांगी जाती है. अगर नगरपालिका ही अपने क्षेत्र में बस सेवाओं को विकसित करे, तो परिवहन की समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा : राज्य में अब भी परिवहन व्यवस्था निजी बस व मिनी बस मालिकों पर निर्भर है, लेकिन विभिन्न बस मालिक संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल करने की धमकी से सरकार तंग आ चुकी है. ऐसे में सरकार ने नगर निगम व नगरपालिकाओं को उनके क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विशेषज्ञों की राय मांगी गयी है. विशेषज्ञों से राय लेने के बाद परिवहन विभाग राज्य के नगरपालिका विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा. सभी पहलुओं को देखते ही राज्य सरकार इस ओर कोई कदम बढ़ायेगी.