मालदा: कहीं नकली नोटों के जरिये देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर देने की गहरी साजिश तो नहीं चल रही? इस आशंका को बल मिला है. नकली नोटों की बरामदगी का सिलसिला थम नहीं रहा. सोमवार रात को मालदा जिले के कालियाचक से पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर 10 लाख के नकली नोट बरामद किये हैं.
रात 11 बजे के करीब एक सूचना के आधार पर कालियाचक थाना पुलिस ने बालियाडांगा मोड़ से 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ सकीना बीबी (32) और जफरुल शेख (34) को गिरफ्तार कर लिया. सकीना बीबी मानिकचक थाने के भूतनी इलाके की रहनेवाली है, जबकि जफरुल का घर कालियाचक थाना के शशानी गांव में है. दोनों नकली नोट मुंबई ले जाने की फिराक में थे. सकीना के पति शाहनवाज कसूरी को नौ महीने पहले कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने 12 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. वह इस समय जेल में बंद है.
मंगलवार को दोनों आरोपियों को मालदा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी ने कहा कि नकली नोटों की तस्करी की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं. बीते 10 महीनों में एक करोड़ 20 लाख 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं. इस दौरान 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया.86 मामले दर्ज किये गये.
उन्होंने बताया कि कालियाचक व वैष्णवनगर थाना क्षेत्रों से नकली नोटों की तस्करी का धंधा चलाया जा रहा है. इस काम में महिलाओं को भी कूरियर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
कालियाचक थाने के आइसी सुब्रत घोष ने कहा कि नकली नोटों की तस्करी रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि 100 रुपये के नकली नोट भी तस्कर बाजार में चलाने की कोशिश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में 100 रुपये के नकली नोट भी बरामद किया गये हैं. गौरतलब है कि सोमवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा से छह लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये. सीमा पार से नकली नोट एक पैकेट में भर कर फेंके गये थे. यही नहीं हाल में बीएसएफ ने फरक्का स्टेशन से एक शख्स को गिरफ्तार कर दो लाख 38 हजार रुपये बरामद किये. वह यह नोट मुरादाबाद ले जाने की तैयारी में था.
व्यापार चेंबर ने जतायी चिंता
मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने कहा कि मालदा जिला नकली नोटों के कारोबारियों का गढ़ बन गया है. जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. छोटे व मध्यम व्यवसायियों को समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट लेने में अब भय लगने लगा है. संगठन की ओर से प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री व राज्य की मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप के लिए पत्र भेजे गये हैं.
बीएसएफ और एसटीएफ भी कर रही कार्रवाई
वर्ष 2012 में एसटीएफ ने एक करोड़ 11 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये
वर्ष 2013 में अब तक एसटीएफ 77 लाख रुपये के नकली नोट जब्त कर चुकी है
वर्ष 2012 में बीएसएफ ने सीमा से 52 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया
वर्ष 2013 में बीएसएफ अब तक 65 लाख रुपये जब्त कर 10 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है