कोलकाता: राज्य के एंटी करप्शन विभाग की टीम ने घूस लेते कोलकाता पुलिस कर्मी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम सोमेन दास है. वह कसबा थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था.
मंगलवार शाम को गरियाहाट इलाके में एक शॉपिंग मॉल के सामने से उसे 28 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. मामले पर एंटी करप्शन ब्रांच की पुलिस अधीक्षक श्रीमति नीलू शेरपा चक्रवर्ती ने बताया कि कसबा इलाके में यू साह ने एक फ्लैट खरीदा था. फ्लैट लेने के पहले अदालत में चल रहे एक मामले के कारण वह फ्लैट विवादित था. जिसकी जांच की जिम्मेदारी कसबा थाने के इस सब इंस्पेक्टर के हाथ में था.
शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्रांच के अधिकारियों को बताया कि मामले को रफा दफा करने के लिए उन्होंने 30 हजार रुपये की मांग की थी. जो कि अंत में 28 हजार पर तय हुआ था. गरियाहाट इलाके के एक मॉल के पास रुपये लेने के लिए वह सब इंस्पेक्टर आया था.
लेकिन मामले की जानकारी एंटी करप्शन विभाग के कर्मियों को पहले से होने के कारण पूरे घटना की विडियोग्राफी के लिए उनकी टीम तैनात थी. तय समय आरोपी सब इंस्पेक्टर वहां पहुंचा. उसने शिकातकर्ता के हाथ से रुपये लेते ही उसे धर दबोचा गया. सबूत के तौर पर पूरे मामले की विडियोग्राफी करने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे बुधवार को एंटी करप्शन विभाग के अदालत में पेश किया जायेगा.