कोलकाता: प्रेमी के साथ विक्टोरिया घूमने गयी एक युवती को काटने के आरोप में हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने एक भिखारिन को गिरफ्तार किया है. भिखारिन का नाम सोमा साहा (30) है.
पीड़ित युवती का नाम प्रीति सिंह (22) है. वह गिरीश पार्क इलाके की कैलाश साहा लेन की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अपने प्रेमी के साथ सोमवार शाम को वह विक्टोरिया घूमने गयी थी. विक्टोरिया के अंदर जब वह अपने साथी के साथ बैठी थी तभी अचानक उसके पास एक महिला पहुंची और उससे रुपये मांगा.
रुपये देने से मना करने पर वह महिला भड़क गयी और पुलिस से इसकी शिकायत करने की धमकी देने लगी. प्रीति ने पुलिस को बताया कि उसके इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और उसने खुद उस महिला को पकड़ कर वहां ड्यूटी कर रही पुलिस के हवाले करने गयी. इस दौरान उसके हाथ को दांत से काट कर महिला भागने लगी.
जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके पहले भी कई बार वह विक्टोरिया के अंदर घुस कर लोगों को परेशान करती रहती थी. एक भिखारी विक्टोरिया के अंदर कैसे पहुंची इसकी जांच की जी रही है.