कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सौविक भट्टाचार्य ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है. कुलपति के अलावा प्रतिकुलपति और रजिस्ट्रार ने भी इस्तीफा दे दिया. सितंबर में इन सभी का छात्रों ने 51 घंटे तक घेराव किया था.
भट्टाचार्य ने बताया, ‘‘मैंने कुलाधिपति को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अभी मुझेइसकी स्वीकृति का इंतजार है.’’ 18 सितंबर को भट्टाचार्य, प्रतिकुलपति और रजिस्ट्रार का विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों ने 51 घंटे तक घेराव किया था, इनकी मांग थी कि रैगिंग के आरोप में चतुर्थ वर्ष के दो छात्रों का निलंबन निरस्त किया जाए. 51 घंटे लंबे घेराव के बाद भी दोनों छात्रों का निलंबन निरस्त नहीं किया गया था. हालांकि घेराव के कारण कुलपति की तबियत खराब हो गई और उन्हें चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ा.
उन्होंने हालांकि कहा कि उनके इस्तीफे का इन मामलों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि वे आईआईटी खड़गपुर जाना चाहेंगे जहां वे मेकैनिकल इंजीनियरिंग (यांत्रिकी इंजीनियरिंग) पढ़ाते थे. भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यदि कुलाधिपति मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लेते हैं तो मैं वहां पढ़ाने के लिए वापस जाना चाहूंगा.’’