सिलिगुड़ी : यहां के एक निजी अस्पताल के भीतर मरीज द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद आज एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. छेड़छाड़ को लेकर नागरिकों के उत्तेजित हो जाने पर, सेवक मोड़ को जाम कर दिये जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
पुलिस ने बताया कि हिल कार्ट रोड इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय एक महिला को कल शाम गले में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब सुबह में उसके परिजन उससे मिलने के लिए आये तो उसने बताया कि एक डॉक्टर सुजल प्रधान ने उसके साथ रात में छेड़छाड़ की है.
पीड़ित के चाचा ने बताया ‘‘जब हम लोग अस्पताल पहुंचे, मेरे परिजनों को झटका लगा. उसने घटना के बारे में हमें बताया और मैंने पुलिस को इसकी सूचना दी.’’