21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: कुणाल ने मुकुल से मुलाकात की

कोलकाता : सारधा घोटाले में पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ किये जाने से परेशान होने का जिक्र करने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने पार्टी महासचिव मुकुल राय से रविवार को मुलाकात की. पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद मुकुल राय से यह उनकी पहली मुलाकात थी. घोष […]

कोलकाता : सारधा घोटाले में पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ किये जाने से परेशान होने का जिक्र करने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने पार्टी महासचिव मुकुल राय से रविवार को मुलाकात की. पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद मुकुल राय से यह उनकी पहली मुलाकात थी.

घोष ने हालांकि इस मुलाकात को दशहरा के बाद , शिष्टाचार भेंट बताया. उन्होंने कहा कि यह मुकुल दा से शिष्टाचार मुलाकात थी. वह उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी विरोधी बयान देने के कारण कुणाल घोष को 28 सितंबर को दल से निलंबित कर दिया गया था.

घोष और राय की मुलाकात के एक दिन पहले ही कंपनी मामलों के मंत्रलय के गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) ने एक सप्ताह में दूसरी बार कुणाल घोष को सम्मन जारी किया था. उन्होंने कहा कि एसएफआइओ ने पूछताछ के लिए सोमवार को उन्हें सम्मन किया है और वह उनके साथ पूरा सहयोग करेंगे.

बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने सारधा समूह घोटाले के सिलसिले में शनिवार को कुणाल घोष को सातवीं बार सम्मन जारी किया था. घोष सारधा मीडिया समूह में सीइओ थे और उन्होंने पहले धमकी दी थी कि अगर उन्हें घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया तो वह नामों का खुलासा कर देंगे. उन्होंने पार्टी द्वारा जांच की मांग करते हुए कहा था कि नेतृत्व को बताने के लिए उनके पास काफी कुछ है. इस मामले में कुछ दिन पहले ही सारधा मीडिया के वरिष्ठ अधिकारी सोमनाथ दत्त और घोष के एक करीबी सहयोगी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.

सारधा घोटाले में लाखों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी हुई और यह मामला अप्रैल में सामने आया था. उसके बाद समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन को दो अन्य लोगों के साथ जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें