कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोलंबिया विश्वविद्यालय में विभिन्न देशों के विद्यार्थियों को ‘इंडिया वोट्स 2014’ शीर्षक कार्यक्रम में संबोधित करेंगे. यहां वह ममता बनर्जी के उत्थान और और दुनिया के सर्वाधिक लंबे अरसे तक चलने वाले कम्यूनिस्ट शासन को मटियामेट कर देने में उनकी भूमिका के संबंध में बतायेंगे.
श्रोताओं में अंतरराष्ट्रीय संबंध, बिजनेस मैनेजमेंट व पत्रकारिता जैसे स्ट्रीम के विद्यार्थी रहेंगे. उल्लेखनीय है कि ऐसा यह पहली बार नहीं है जब राज्य की मुख्यमंत्री के उत्थान के संबंध में विदेश में बताया जा रहा हो. वर्ष 2010 में येल विश्वविद्यालय और 2012 में संयुक्त राष्ट्र में उनके संबंध में बताया गया है. हालांकि सुश्री बनर्जी ने इनमें से किसी कार्यक्रम में खुद हिस्सा नहीं लिया. डेरेक ओ ब्रायन ममता बनर्जी की कठिन परिश्रम से मिली जीत के बारे में बतायेंगे, जिसकी कहानी विश्व भर में चर्चा का विषय बनी.
लोकसभा चुनाव से पूर्व आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिये ममता बनर्जी की छवि विदेश में एक बार फिर उज्जवल होगी. विदेशी धरती में छवि को बेहतर बनाने का इस्तेमाल इससे पहले भी भारतीय नेता करते रहे हैं.