कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेलवे ने 13 साल बाद किरायों में अच्छी खासी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह देश की पहली भूमिगत रेलवे प्रणाली है.मेट्रो रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 5 रुपये होगा.
वहीं 30 से 40 किलोमीटर के लिए किराया 30 रुपये होगा. नई किराया दरें 18 अक्तूबर से लागू होंगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 से 6 किलोमीटर के लिए 10 रुपये, 6 से 12 किलोमीटर के लिए 15 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 20 रुपये और 21 से 30 किलोमीटर के लिए 25 रुपये किराया वसूला जायेगा.