कोलकाता: जब समूचा राज्य दुर्गा पूजा के उत्सव में रम जायेगा, तब तृणमूल कांग्रेस की ओर से केंद्र के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. पूर्व रेल मंत्री व तृणमूल सांसद मुकुल राय गुरुवार को सियालदह में एक सभा कर केंद्र के रेल किराये में बढ़ोतरी के फैसले पर विरोध जतायेंगे.
रेल किराये में बढ़ोतरी के अलावा महानगर के लोगों को पूजा के बाद से मेट्रो रेल किराये में बढ़ोतरी का भी सामना करना पड़ रहा है. 18 अक्तूबर से नया मेट्रो किराया लागू हो रहा है, जिसमें न्यूनतम किराया चार रुपये से बढ़ा कर पांच रुपये कर दिया जायेगा.
एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने बताया कि मेट्रो का इस्तेमाल बड़ी तादाद में ऑफिस यात्री व आम लोग करते हैं. बढ़े किराये से उन्हें बेहद समस्या होगी. केंद्र के इस फैसले का वह विरोध करेंगे. तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट ने घोषणा की है कि पार्टी के नेता मुकुल राय सियालदह स्टेशन में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे.
तृणमूल विधायक तापस राय ने कहा कि मुकुल राय का विरोध केवल एक शुरुआत है. पार्टी की ओर से राज्य भर में रेल किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ पूजा के बाद विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. पूजा के दिनों में पार्टी आम लोगों को तकलीफ नहीं देना चाहती. लिहाजा पूजा के दौरान विरोध प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले भी केंद्र पर जनविरोधी फैसले करने का आरोप लगाया है. रेल किराये में बढ़ोतरी का मुद्दा राज्य में एक बड़े मुद्दे के रूप में तृणमूल कांग्रेस उठानेवाली है.