कोलकाता/आसनसोल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेडिकल कॉलेजों की रोगी कल्याण समिति से कृषि मंत्री मलय घटक समेत सात मंत्रियों की छुट्टी कर दी है. 13 मेडिकल कॉलेजों में सात मेडिकल कॉलेजों की रोगी कल्याण कमेटी के सभापति पद से मंत्रियों को हटाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कल्याणी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष पद से उज्जवल विश्वास को हटा कर सांसद मुकुल राय को अध्यक्ष बनाया गया है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मंत्री मनीष गुप्ता को हटा कर निर्मल मांझी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में श्रम मंत्री पुर्णेदु बसु की जगह विधायक शशि पांजा को दायित्व दिया गया है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष पद से पर्यावरण मंत्री सुदर्शन घोष दस्तीदार की जगह विधायक तापस राय को अध्यक्ष बनाया गया है. बर्दवान मेडिकल कॉलेज में कृषि मंत्री मलय घटक की जगह लघु व कुटीर उद्योग राज्य मंत्री स्वपन देबनाथ को जिम्मेदारी दी गयी है.
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज से सौमेन महापात्र की जगह मृगेन माइती को दायित्व दिया गया है. मालदा मेडिकल कॉलेज से समाज कल्याण मंत्री सावित्री मित्र की जगह पर्यटन मंत्री कृष्णोंदुनारायण चौधरी को जिम्मेदारी दी गयी है. उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों के विकास की गति लाने के लिए रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर मंत्रियों की नियुक्ति की जा रही है.
तृणमूल सरकार के गठन के बाद यह नियम बरकरार था. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ रद्दोबदल भी की थी. जैसे एसएसकेएम अस्पताल में शहरी विकास मामलों के मंत्री के साथ-साथ परिवहन मंत्री मदन मित्र को भी दायित्व दिया था. इसके साथ ही नेशनल मेडिकल कॉलेज कॉलेज का दायित्व जावेद खान के साथ साथ पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी भी दिया गया था.