कोलकाता: बस में सफर के दौरान एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम रवि राय (22) है.
वह गाइघाटा का रहनेवाला है. हावड़ा के बाली की रहनेवाली 32 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बड़ाबाजार में कपड़े की एक दुकान में काम करती है. बाली से बड़ाबाजार आने के लिए वह हावड़ा से 44 नंबर रूट की बस में चढ़ी थी. पीड़िता का आरोप है कि सफर के दौरान उसके पास एक युवक खड़ा था. भीड़ का फायदा उठाते हुए उसने कई बार उसके शरीर को छुआ. शुरुआत में उसकी हरकतों को अनदेखी की, लेकिन वह बार-बार हरकत करने लगा. उसने उसकीहरकत का विरोध किया.
आरोपी युवक के भड़क जाने पर उसने बस में सवार अन्य यात्रियों की मदद से आरोपी को महात्मा गांधी रोड के पास पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को जेल हिरासत में भेज दिया.