कोलकाता: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बनाये जाने के बाद से ही देश भर में तमाम दल इसकी चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की खामोशी पर माकपा ने सवाल उठाये हैं. माकपा के आला नेता गौतम देव ने शनिवार को कहा कि इस मसले पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की ‘चुप्पी’ आश्चर्यजनक है.
माकपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि आखिर क्या कारण हैं कि सुश्री बनर्जी नरेंद्र मोदी के मसले पर खामोश हैं? हर पार्टी के नेता मोदी के बारे में अच्छा या बुरी बात कह रहे हैं. लेकिन, हैरत है कि ममता चुप हैं. कुछ दिन पहले, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व कांग्रेस के आला नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि भाजपा के साथ तृणमूल कांग्रेस का एक गुप्त समझौता है. इस बात का जिक्र करते हुए श्री देव ने कहा कि इतने गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद भी अभी तक तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आना आश्चर्यजनक है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले तो तृणमूल की ओर से कांग्रेस की हर आलोचना पर प्रतिक्रिया दी जाती थी. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वाम मोरचा मोदी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हर प्रयास करेगी. पार्टी का मुख्य मकसद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को सत्ता से बाहर रखना है.