– ममता ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा : नहीं मिल रही पर्याप्त आर्थिक मदद
– ब्याज की राशि को हर वर्ष बढ़ा कर वसूलने का लगाया आरोप
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर केंद्र सरकार पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों को भूखे मारने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा : वाम मोरचा सरकार के अपराध की सजा मौजूदा सरकार को भुगतनी पड़ रही है.
पूर्व सरकार ने जो दो लाख करोड़ रुपये केंद्र से कर्ज लिये थे, उसके लिए केंद्र 21 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार से हर महीने ब्याज वसूलता है. सुश्री बनर्जी का आरोप है कि इस ब्याज की राशि को केंद्र सरकार हर वर्ष बढ़ा रही है.
वर्ष 2011-12 में ब्याज के तौर पर उनसे हर महीने 21 हजार करोड़ रुपये वसूले जाते थे, लेकिन 2012-13 में यह राशि बढ़ा कर हर महीने 25 हजार करोड़ रुपये कर दिये गये. 2013-14 में इस राशि को बढ़ा कर हर माह 28 हजार करोड़ करने की साजिश हो रही है.
केंद्र सरकार का दोहरा चरित्र
एक तरफ केंद्र सरकार दूसरे राज्यों को आर्थिक मदद देकर उनका सहारा बन रही है, वहीं बंगाल को मदद देने के बजाय ब्याज की राशि बढ़ा कर वसूल रही है. इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र राज्य की जनता को भूखा मारने की कोशिश कर रहा है. तृणमूल सरकार ऐसा नहीं होने देगी.
उन्होंने कहा कि हर सप्ताह अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर वह राज्य की आर्थिक आय को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इससे उन्हें फायदा भी हुआ है. वर्ष 2012-2013 में राज्य को 11 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है. इस आय से ही सरकार लोगों के लिए विभिन्न नयी परियोजनाएं शुरू कर रही हैं, जिससे राज्य के लोगों को मदद मिल सके.