31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसी नेताओं के साथ दिखे

कोलकाता: मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद तृणमूल सांसद सोमेन मित्र कांग्रेस नेताओं के साथ फिर दिखायी दिये. बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महानगर के बड़ाबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ही मंच पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य के साथ सोमेन मित्र को […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद तृणमूल सांसद सोमेन मित्र कांग्रेस नेताओं के साथ फिर दिखायी दिये. बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर महानगर के बड़ाबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में एक ही मंच पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य के साथ सोमेन मित्र को देखा गया.

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रवर्ती के साथ दर्जनों प्रदेश व बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के नेता उपस्थित थे. मौका था ओम श्री साईं संस्था की ओर से आयोजित रक्तदान, व्हील चेयर, नेत्र परीक्षण व वस्त्र वितरण समारोह का.

इस मौके पर अपने बीच सोमेन मित्र को देख कांग्रेसी नेता काफी उत्साहित दिखे. मीडिया द्वारा सोमेन मित्र से कांग्रेस में वापसी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह तृणमूल में हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है. अगर वह कहीं जाते हैं, तो इसकी जानकारी अपनी पार्टी को देकर जायेंगे. इससे अधिक उन्होंने कुछ नहीं कहा. वहीं, यह सुनते ही कांग्रेस के नेता सोमेन मित्र के समर्थन में नारेबाजी करने लगे.

संस्था के संयोजक राजीव सिन्हा ने बताया कि इस शिविर में कुल 312 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि दो हजार लोगों में वस्त्र वितरण व पांच शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को व्हील चेयर दिया गया. मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, सीटीसी के चेयरमैन शांतिलाल जैन, पार्षद मीना देवी पुरोहित, कांग्रेस की पार्षद सुमन सिंह, प्रदीप मजुमदार, फंटा दा, तृणमूल नेता तपन राय, मनोज सिंह, कांग्रेस नेता महेश शर्मा, रवींद्र तिवारी, समाजसेवी विक्कीराज सिकरिया, राज कुमार सेवड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें