कोलकाता: हावड़ा के मंदिरतला में बना नया राज्य सचिवालय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हावड़ा की एचआरबीसी बिल्डिंग में नये राज्य सचिवालय के अंदर विभागों के स्थानांतरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब बस यहां मुख्यमंत्री के आने का इंतजार है.
काफी कम है जगह
शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राइटर्स बिल्डिंग को छोड़ कर नये राज्य सचिवालय जायेंगी और अब वहां से ही राज्य का संचालन करेंगी. नये राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के अधीन कार्यालयों को लेकर कुल 11 विभागों का स्थानांतरण वहां हो रहा है. लेकिन समस्या यह है कि एचआरबीसी बिल्डिंग में जगह काफी कम है, इसलिए जिन विभागों का वहां स्थानांतरण किया जा रहा है, उनके लिए भी वहां पर्याप्त जगह नहीं है.
मुख्यमंत्री के अधीन के कार्यालय के साथ ही लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग व कृषि विभाग का स्थानांतरण नये राज्य सचिवालय में किया जा रहा है. लेकिन इन विभागों का पूर्ण रूप से वहां स्थानांतरण नहीं हो पायेगा. न चाहते हुए भी कुछ विभागों को राइटर्स में ही रखना होगा. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक मंदिरतला के पास बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. इससे सोमवार से यहां राज्य सचिवालय का कामकाज भी पूरी तरह से शुरू हो जायेगा.