कोलकाता: शेक्सपीयर सरणी इलाके के एक फ्लैट में महीनों से चल रहे देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं व दो ग्राहक शामिल हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कोलकाता पुलिस के इम्मोरल ट्रैफिकिंग विभाग (आइटी) की टीम ने शेक्सपीयर सरणी इलाके के मिडलटन स्ट्रीट स्थित एक फ्लैट में रविवार देर रात छापेमारी की.
इस दौरान वहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम परेश गिरी (45), अशोक मंडल (54), मंटू महापात्र (57) प्रकाश दास (26) करण अग्रवाल (31) और जगी नासिर (48) बताये गये हैं. इसमें प्रकाश और करण दोनों ग्राहक हैं, बाकी तीनों इस फ्लैट में यौनकर्मियों व ग्राहक लाने का काम करते थे.
इस फ्लैट से दो यौनकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को सभी को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर परेश, अशोक, मंटू और प्रकाश को अदालत ने तीन अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बाकी चार लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पल्लव ने बताया कि इस फ्लैट का मालिक दीपंकर गुहा है. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.