दाजिर्लिंग : रैपिड एक्शन फोर्स के एक जवान ने दाजिर्लिंग में एक स्कूली छात्रा से कथित छेड़छाड़ की. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किए तथा पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई.पुलिस ने कल रात यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईंऔर लाठीचार्ज किया. लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और सिंगमारी स्थित पुलिस चौकी पर हमला कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि यह खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने दाजिर्लिंग पुलिस थाने को घेर लिया कि आरएएफ के कांस्टेबल अरुण प्रमाणिक ने घूम बालिका विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ की है. अधिकारियों ने कहा कि तत्काल गिरफ्तार किए गए प्रमाणिक ने खुद को निदरेष बताया.नाराज स्थानीय लोगों और छात्रों ने बीती रात दाजिर्लिंग और कलिमपोंग में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और दो बसों को आग लगा दी. हिंसा के मामले में आज सुबह 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया. समूचे पर्वतीय क्षेत्र में आज सुबह से ही 12 घंटे की आम हड़ताल देखी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि दाजिर्लिंग में सड़कों पर सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान गश्त कर रहे हैं.