27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरतों की सुरक्षा को आगे आयें सीएम

कोलकाता: फोरम फॉर आरटीआइ एंड एंटी करप्शन की ओर से गुरुवार को विशाल जुलूस नादियाल से निकाला गया. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यह जुलूस धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल के सम्मुख संपन्न हुआ. जुलूस का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष नाजिया इलाही खान ने किया. जुलूस में उपस्थित संगठनों के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल […]

कोलकाता: फोरम फॉर आरटीआइ एंड एंटी करप्शन की ओर से गुरुवार को विशाल जुलूस नादियाल से निकाला गया. महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यह जुलूस धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल के सम्मुख संपन्न हुआ.

जुलूस का नेतृत्व संगठन की अध्यक्ष नाजिया इलाही खान ने किया. जुलूस में उपस्थित संगठनों के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में औरतों की सुरक्षा, महानगर में अवैध निर्माण पर रोक की मांग के साथ पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए असामाजिक तत्वों के आपसी सांठगांठ को बंद करने की मांग की. अध्यक्ष नाजिया इलाही खान ने कहा कि दिल्ली से लेकर कोलकाता तक अब हमारे घर की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

हाल में तोपसिया में एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार एवं आये दिन बंगाल में महिलाओं के साथ छेड़खानी, उत्पीड़न जैसी घटनाएं इसका उदाहरण है. तोपसिया में पुलिस एवं असामाजिक तत्वों के आपसी सांठगांठ से चल रहा अवैध निर्माण महानगर के लिए गंभीर समस्या है. इसके अलावा आये दिन मानवाधिकार का हनन हो रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आज का हमारा यह जुलूस आम जनता को इन सभी समस्याओं को प्रचि जागरूक करने के अलावा पुलिस प्रशासन को वास्तव में जनता की सेवा के लिए बाध्य करना है.

साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हमारी यह मांग है कि राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगे, साथ ही कोलकाता में अवैध निर्माण बंद हो. मुख्यमंत्री को औरतों की सुरक्षा के लिए आगे आकर कदम उठाने की आवश्यकता है. इस जुलूस में रसीदा खातुन, मिंटू कुमार, मोहम्मद हलीम, संजय कुमार, मोहम्मद समीम, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद इरसाद, हनीफा खातुन, मोहम्मद असरद, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद मुनीर, बापी, मोहम्मद खुशीद सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें