28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट के आरोपी एनआईए की 14 दिन की हिरासत में

कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने बर्दवान विस्फोट के आरोपी और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की प्रमुख हस्ती नूर अल हक को आज तीन जुलाई तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 14 दिन की हिरासत में भेज दिया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोपाल चंद्र करमाकर ने उसे हिरासत में भेजा. एनआईए के वकील ने वारदात […]

कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने बर्दवान विस्फोट के आरोपी और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की प्रमुख हस्ती नूर अल हक को आज तीन जुलाई तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 14 दिन की हिरासत में भेज दिया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोपाल चंद्र करमाकर ने उसे हिरासत में भेजा. एनआईए के वकील ने वारदात की गंभीरता, उसके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और साजिश के विभिन्न पहलुओं की जांच का हवाला देते हुए 14 दिन की हिरासत की मांग की थी.

एनआईए ने उसे कल हावडा रेलवे स्टेशन के बाहर गिरफ्तार किया था. उसे जेएमबी के लिए धन जुटाने वाला समझा जाता है. एनआईए अधिकारियों ने बताया कि हक इस आतंकवादी संगठन के लिए कथित रुप से पैसा वसूलने में लगा था. उस पर एक लाख रुपए का इनाम था. उसे मुख्य आरोपी साजिद का करीबी समझा जाता है. साजिद जेएमबी का गिरफ्तार प्रमुख है.

हक मुर्शिदाबाद जिले के बक्शीपुर का निवासी है. केंद्र ने नौ अक्तूबर को इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया था. इस मामले में आतंकवादी संगठनों की भूमिका होने का संदेह है.

पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के खगरगढ में दो अक्तूबर को विस्फोट हुआ था और उसकी प्रारंभिक जांच सीआईडी ने की थी. एनआईए ने अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत बर्दवान विस्फोट के सिलसिले में मामला दर्ज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें