सिलीगुड़ी: शहर के होटलों,लॉजों व कई इलाकों के फ्लैटों में कॉल गर्ल्स डेरा जमाये हुए हैं. यह पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है. खबर ऐसी है कि कॉल गर्ल्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व कोलकता से आयी हुई हैं. किसी को अपने जाल में फंसा सकती हैं. वह भी हाई प्रोफाइल की कॉल गर्ल्स हैं. इन कॉल गर्ल्स के बहुत से एजेंट हैं. जो इनके काम को अंजाम दे रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर शहर के सभी सिंगिंग बार ग्राहकों के लिए पूरी तहर से सजा दिये गये हैं. खबर ऐसी भी है कि सिंगिंग बार की सिंगर व डांसर भी लोगों के मनोरंजन की जरिया बन रही हैं.
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के जयरमन ने कहा कि ऐसी कॉल गर्ल्स से निपटने के लिए महिला पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है, जो कॉल गर्ल्स पर नजर रखेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई खबर मिलती है तो पुलिस छापेमारी अभियान चला कर कॉल गर्ल्स को गिरफ्तार भी करेगी. श्री जयरमन ने कहा कि महिला पुलिस भी शहर के होटलों व लॉजों पर नजर रखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए. किसी तरह की कोई समस्या हो तो ,कोई भी कभी भी पुलिस की मदद ले सकता हैं.