28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान में छिटपुट हिंसा

कोलकाता//बर्दवान: छिटपुट हिंसा के बीच शनिवार को राज्य में 12 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए वोट डाले गये. कई जगह तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच टकराव की खबरें हैं.चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा कर वाम मोरचा ने बर्दवान और नदिया के चाकदह नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार किया. मोरचा ने […]

कोलकाता//बर्दवान: छिटपुट हिंसा के बीच शनिवार को राज्य में 12 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए वोट डाले गये. कई जगह तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच टकराव की खबरें हैं.चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा कर वाम मोरचा ने बर्दवान और नदिया के चाकदह नगरपालिका चुनाव का बहिष्कार किया. मोरचा ने दोनों नगरपालिका क्षेत्रों से अपने सभी प्रत्याशी वापस ले लिये. उधर, राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 85 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

हाबरा में संघर्ष
पुलिस के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा नगरपालिका के बानीपुर में माकपा समर्थकों के साथ संघर्ष में तृणमूल कांग्रेस के चार समर्थक जख्मी हो गये. एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. इसी जिले के पानीहाटी छिटपुट झड़पें हुईं.

पानीहाटी के सारदा पल्ली के वार्ड 19 के मतदान केंद्र संख्या 155 पर बूथ कब्जा और चुनावी कदाचार के आरोप के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. माकपा ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मतदान केंद्र पर कब्जा करने की शिकायत की. नदिया जिले के वाम मोरचा नेता अमल होम ने कहा कि तृणमूल ने मतदान की पूरी प्रक्रिया को ही नाटक बना दिया. सुबह से फरजी मतदान किया गया. इसलिए बर्दवान की तरह चाकदह में भी वोट बहिष्कार का फैसला लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने माकपा के चुनाव एजेंटों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका और उम्मीदवारों को धमकी दी. पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही.

बर्दवान में टकराव
उधर, क ड़ी सुरक्षा के बीच बर्दवान जिले के बर्दवान नगरपालिका क्षेत्र में 75 फीसदी व गुसकरा नगरपालिका में 85 फीसदी तथा बीरभूम जिले के दुबराजपुर नगरपालिका क्षेत्र में 81 फीसदी मतदान हुआ. तृणमूल कांग्रेस के आतंक को आधार बनाकर माकपा के नेतृत्ववाले वाम मोरचा ने दोपहर बाद बर्दवान से सभी 35 वार्डो से अपना प्रत्याशी वापस ले लिया. वाम मोरचा ने फिर से चुनाव कराने की मांग की है. बर्दवान नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को कई बूथों पर हंगामा हुआ. 13 नंबर वार्ड में 180-181 नंबर बूथ पर फरजी वोट डालने के मुद्दे पर तृणमूल -सीपीएम समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. लाठी- डंडों का खुलकर उपयोग किया गया. माकपा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रैफ के जवानों ने हंगामा मचा रहे लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया. दोनों पक्षों से आधा दर्जन समर्थक घायल हुए. माकपा नेता अंचित मजूमदार ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए बताया कि वीरभूम जिले से हर्मद वाहिनी बुलाकर तृणमूल ने सभी बूथों से माकपा एजेंट और प्रार्थी को खदेड़ दिया गया. इस दौरान फरजी वोट डाले गये. मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया. पुलिस उदासीन रही. उधर, मंत्री स्वपन देवनाथ ने कहा कि मतदाताओं का सीपीएम से मोह भंग हो चुका है. अपनी हार बचाने के लिये ही सीपीएम बेबुनियाद आरोप लगा रही है.

गुसकरा में 85 फीसदी मतदान
गुसकरा नगरपालिका के 16 वार्डो के 29 मतदान केंद्र पर 85 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ. हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. दुबराजपुर नगरपालिका के 16 वार्डो के 30 बूथों पर मतदान हुआ. माकपा ने तृणमूल समर्थकों पर फरजी मतदान का आरोप लगाया. जिला माकपा सचिव दिलीप गांगुली ने बताया कि मतदान के शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पार्टी एजेंटों व प्रार्थियों को बूथ से बाहर निकालकर फरजी वोट डाले गये. जिला तृणमूल पार्टी सचिव अनुव्रत मंडल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

मीरा पांडे का दौरा
राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडे ने उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड चार के दो मतदान केंद्रों और वार्ड संख्या 19 के दो मतदान केंद्रों का दौरा किया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पानीहाटी के 33 नंबर वार्ड में उदयन संघ क्लब के सामने मीरा पांडे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. बाद में मीरा पांडे ने कहा कि कहीं से खास शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें