कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से फिर जंगलमहल क्षेत्र के तीन जिलों के दौरे पर जा रही हैं. मुख्यमंत्री रविवार को ही कोलकाता से रवाना हो जायेंगी, रविवार की रात वह दुर्गापुर गेस्ट हाउस में बितायेंगी और उसके बाद सोमवार को सड़क मार्ग से पुरुलिया जायेंगी और वहां दोपहर के समय पुरुलिया जिले के डीएम व एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या पहाड़ क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगी और सोमवार की रात वह अयोध्या पहाड़ पर स्थित कंप्रिहेंसिव एरिया डेवलपमेंट कॉरपोरेशन गेस्ट हाउस में रहेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की पहली मुख्यमंत्री होंगी, जो माओवाद प्रभावित क्षेत्र में रात गुजारेंगी.
सोमवार की रात अयोध्या की पहाड़ियों पर गुजारने के बाद मंगलवार को वह बांकुड़ा के लिए रवाना होंगी और वहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगी. बुधवार को मुख्यमंत्री पश्चिम मेदिनीपुर में रहेंगी और वहां के विकास कार्यो का जायजा लेंगी.