22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमेन के लिए कांग्रेस का द्वार खुला

कोलकाता: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह और मतभेद की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ऐसी ही घटना शुक्रवार को महानगर स्थित एक रक्तदान शिविर के दौरान घटी, जहां तृणमूल के चार दिग्गज नेताओं के दिये बयान में तृणमूल के प्रति असंतोष की भावना स्पष्ट रूप से देखी गयी. सूत्रों की मानें तो तृणमूल से […]

कोलकाता: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह और मतभेद की घटनाएं लगातार हो रही हैं. ऐसी ही घटना शुक्रवार को महानगर स्थित एक रक्तदान शिविर के दौरान घटी, जहां तृणमूल के चार दिग्गज नेताओं के दिये बयान में तृणमूल के प्रति असंतोष की भावना स्पष्ट रूप से देखी गयी. सूत्रों की मानें तो तृणमूल से खफा नेताओं की सूची में सांसद सौमेन मित्र व विधायक शिखा मित्र का नाम भी है.

सौमेन मित्र पहले कांग्रेस में शामिल थे. राज्य में चलने वाली सत्ता परिवर्तन की लहर के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. पंचायत चुनाव के ठीक पहले तृणमूल और कांग्रेस का गठजोड़ टूटने के बाद से ही श्री मित्र के कांग्रेस में वापसी के कयास लगाये जा रहे हैं.

शुक्रवार की घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य से जब श्री मित्र के कांग्रेस में वापसी को लेकर प्रश्न किया गया तब उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह संकेत दे दिया कि उनकी वापसी के लिए पार्टी का द्वार हमेशा खुला है. उन्होंने कहा कि पार्टी में वापसी का फैसला श्री मित्र का निजी है. यदि ऐसा है तो पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है. राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति काफी बिगड़ गयी है. ऐसे में उन्होंने अन्य पार्टी का रुख करने वाले तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं को वापस कांग्रेस में शामिल में होने का आह्वान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें