19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो रेल का बढ़ेगा किराया

कोलकाता: मेट्रो रेल के आधुनिकीकरण का कार्य जारी है. यात्रियों की सुरक्षा व संसाधन में लगातार इजाफा पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में मेट्रो प्रबंधन के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. अत: मेट्रो रेल का किराया बढ़ाया जाना काफी जरूरी हो गया है. ये बातें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी […]

कोलकाता: मेट्रो रेल के आधुनिकीकरण का कार्य जारी है. यात्रियों की सुरक्षा व संसाधन में लगातार इजाफा पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में मेट्रो प्रबंधन के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. अत: मेट्रो रेल का किराया बढ़ाया जाना काफी जरूरी हो गया है. ये बातें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहीं. वह मैदान मेट्रो स्टेशन में नये एसक्लेटर का उदघाटन करने महानगर आये थे.

श्री चौधरी ने कहा कि रेल बोर्ड जल्द से जल्द मेट्रो रेल के किराये में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है. यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए मेट्रो रेल का लगातार खर्च बढ़ गया है और प्रबंधन का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

विस्तार की गति धीमी
उन्होंने कहा कि समय के साथ मेट्रो के विस्तार की गति काफी धीमी रही है. देश की पहली मेट्रो सेवा का गौरव प्राप्त करने के बावजूद वर्तमान में कोलकाता मेट्रो रेल का विस्तार करीब 27 किलोमीटर तक ही हो पाया है. विस्तार के लिए कोष में व्यापक धनराशि की जरूरत है.

जल्द ही दो और इसक्लेटर
श्री चौधरी ने बताया कि मेट्रो में प्रतिदिन करीब 6.5 लाख यात्री यात्र करते हैं. बुधवार को मैदान में नये एसक्लेटर का उदघाटन किया गया. जल्द शोभाबाजार-सुतानुटी व रवींद्र सदन मेट्रो स्टेशनों में भी एसक्लेटर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. अतिरिक्त 24 एसक्लेटरों के निर्माण की योजना है, जिसमें से 13 पर कार्य जारी है. साथ ही विकलांग यात्रियों के सीढ़ियों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा के लिए कार्य किये जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मेट्रो स्टेशनों में करीब 64 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गयी है. साथ ही ट्रेनों को और सुगमता से चलाने के लिए जल्द ऑडियो फ्रिकुयंसी ट्रैक सकरुलेटिंग (एएफटीसी) का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

कई स्टेशनों का निरीक्षण
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रेल राज्य मंत्री ने महानायक उत्तम कुमार व पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया. उसके बाद मेट्रो रेल की व्यवस्था को लेकर मेट्रो रेल के महाप्रबंधक राधेश्याम व अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने अहम बैठक की. इस दौरान पूर्व व दक्षिण रेलवे के महाप्रंबधक जीसी अग्रवाल भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें