कोलकाता: दमदम क्राइस्ट चर्च गल्र्स स्कूल की प्रिंसिपल हेलेन सरकार को सोमवार को बैरकपुर के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) इंद्रनील चट्टोपाध्याय की अदालत से जमानत मिल गयी. सरकार को पांच हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. हालांकि उन्हें 30 सितंबर को निजी तौर पर अदालत में हाजिरी देनी होगी. साथ ही जांच अधिकारी को तकीकात में सहयोग करना होगा. गौरतलब है कि क्राइस्ट चर्च स्कूल में रैगिंग से सदमे में आयी पांचवीं की छात्र ओंद्रिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद 12 सितंबर को अभिभावकों ने स्कूल में घुस कर तोड़फोड़ की थी.
यही नहीं, अभिभावकों के दबाव में पुलिस ने प्रिंसिपल हेलेन सरकार को गिरफ्तार कर लिया. बाद में स्कूल में तोड़फोड़ के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की चौतरफा आलोचना भी हो रही है. उधर, वेस्ट बंगाल एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन स्कूल्स ने 19 सितंबर को मिशनरी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.
प्रिंसिपल पद भार संभालें: अभिभावक
प्रिंसिपल को जमानत मिलने से छात्राओं में उत्साह है. स्कूल के सामने मौजूद अभिभावकों ने बताया कि प्रिंसिपल के इस्तीफा को अभी मंजूर नहीं किया गया है. वह वापस स्कूल में आकर पद संभालें. उनके सख्त होने की वजह से स्कूल के प्रशासन में काफी सुधार आया है. उनके स्कूल में आने से उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. वह आगे की तरह ही स्कूल चलायें. स्कूल के 500 अभिभावकों ने हस्ताक्षर कर प्रिंसिपल को पुन: स्कूल में बहाल करने की मांग की.
26 को जुलूस निकालेंगे संगठन
क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइस्कूल में रैगिंग के बाद छात्र की मौत और स्कूल में तोड़फोड़ के खिलाफ विभिन्न संगठन 26 सितंबर को जुलूस निकालेंगे. जुलूस राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से धर्मतल्ला तक निकाला जायेगा. सोमवार को सियालदह कैथोलिक चर्च में हुई संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में बंगीय क्रिस्टीय परिसेवा, वेस्ट बंगाल एसोसिएशन ऑफ माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशंस, वेस्ट बंगाल एसोसिएशन ऑफ क्रिश्चियन स्कूल्स, एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स अंडर आइएससी, आल इंडिया माइनॉरिटी यूथ फोरम, सिख एंड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन, बुद्धिस्ट ऑर्गनाइजेशन सहित कई संगठनों ने भाग लिया. रैली में हजारों की संख्या में स्कूलों के संचालन कमेटी, शिक्षण व गैरशिक्षण कर्मचारियों और अभिभावकों के भाग लेने की संभावना है. बंगीय क्रिस्टीय परिसेवा के राज्य सचिव हिरोद मल्लिक ने कहा कि जुलूस का आयोजन स्कूली तोड़फोड़ मामले में पुलिस की निष्क्रियता व प्रिंसिपल की बिना करण गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा है. संगठन की तरफ से स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है. रैली के अंत में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.