कोलकाता: राज्य के सभी जूट मिल श्रमिकों को आगामी पांच अक्तूबर तक बोनस का भुगतान कर देना होगा. राज्य के श्रम विभाग की ओर से ऐसा ही निर्देश सभी जूट मिल मालिकों को दिया गया है. इस संबंध में श्रम विभाग के आयुक्त के नेतृत्व में उनके कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई.
बैठक में मिल प्रबंधन व करीब 21 यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस संबंध में नेशनल फेडरेशन ऑफ जूट वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभन देव चटर्जी ने बताया कि बैठक में पांच अक्तूबर तक सभी जूट मिल मालिकों को बोनस का भुगतान करने का फैसला लिया गया है. श्रमिकों को 8.33 फीसदी की दर से पूजा बोनस दिया जायेगा. इसके साथ ही बैठक में केंद्र सरकार की भांति जूट मिल श्रमिकों को भी एककालीन भत्ता देने को लेकर चर्चा की गयी. हालांकि इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
पूजा से पहले फिर बैठक
इस मुद्दे पर पूजा से पहले एक बार फिर बैठक होगी. उन्होंने बताया कि जूट मिल श्रमिकों की मजदूरी व डीए में बढ़ोतरी करने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गयी है. श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की समय सीमा दिसंबर महीने में खत्म हो रही है, इसलिए अगर इस बीच मिल मालिक मजदूरी नहीं बढ़ाते हैं तो पूजा के बाद इस विषय पर चर्चा की जायेगी.