27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महत्वपूर्ण सड़कों पर बंद हुआ पार्किग

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फरमान पर गुरुवार से सिंथी से ले कर टालीगंज तक महानगर की कई बड़ी सड़कों पर वाहनों की पार्किग बंद कर दी गयी. यह फैसला काली पूजा तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री के फैसले के अनुसार सिंथी से लेकर टालीगंज तक शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को करीब डेढ़ महीने के […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फरमान पर गुरुवार से सिंथी से ले कर टालीगंज तक महानगर की कई बड़ी सड़कों पर वाहनों की पार्किग बंद कर दी गयी. यह फैसला काली पूजा तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री के फैसले के अनुसार सिंथी से लेकर टालीगंज तक शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को करीब डेढ़ महीने के लिए नो पार्किग जोन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.

इस फैसले के पीछे मुख्यमंत्री का मकसद दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखना व लोगों को उत्सवों के मौसम में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है. इसका खामियाजा कोलकाता नगर निगम को भुगतना पड़ेगा.टाला, श्यामबाजार, हाथीबागान, सियालदह, मौलाली, धर्मतला, चौरंगी, एल्गिन रोड, कालीघाट होते हुए टालीगंज तक सड़क के दोनों ओर निगम द्वारा निर्धारित पार्किग लॉट हैं.

जहां दिन भर वाहन पार्क किये जाते हैं. पार्किग फीस के रूप में निगम को प्रत्येक महीने लाखों रुपये की आमदनी होती है. पर अगले डेढ़ महीने तक महानगर के सभी महत्वपूर्ण रास्तों से पार्किग फीस के रूप में होनेवाली कमाई लगभग बंद हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें