कोलकाता : बालीगंज इलाके के एक अपार्टमेंट में लिफ्ट के अंदर वहां काम करने वाली नौकरानी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने सुरक्षागार्ड को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पार्थ मुखर्जी है.
घटना बालीगंज इलाके के हाजरा रोड में स्थित शिवांगिनी अपार्टमेंट में गत सात सितंबर को घटी थी. दहशत के कारण पीड़िता ने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बुधवार को अपने मालकिन को घटना की जानकारी देने पर इसकी शिकायत बालीगंज थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने पार्थ को गिरफ्तार कर लिया. वह उसी अपार्टमेंट का सुरक्षागार्ड है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत सात सितंबर को जब वह काम खत्म कर लिफ्ट से नीचे उतर रही थी, उसी लिफ्ट में पार्थ भी नीचे उतर रहा था. इसी दौरान अचानक पीड़िता के कपड़े उतारने के साथ उससे जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पार्थ ने उसके साथ छेड़खानी भी की.