कोलकाता: फिसिंग (फरजी) इमेल भेजकर एक निजी कंपनी के अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 74.5 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. घटना 31 अगस्त की रात और एक सितंबर की सुबह के बीच की है. कंपनी की तरफ से संदीप गोयल ने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लालबाजार की बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि मार्शल हाउस में गोयल फोरजिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है. इसके मालिक संदीप गोयल ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें एक इमेल मिला.
जिसमें बैंक अकाउंट में कुछ बदलाव करने का कारण बताकर उनसे अकाउंट नंबर व पासवर्ड मांगा गया था. उस पेज में बने कॉलम में अकाउंट व पासवर्ड टाइप करते ही पूरा कंप्यूटर स्क्रीन काला हो गया. जब तक उन्हें कुछ समझ आता तब तक उनके अकाउंट से 74.5 लाख रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किये जा चुके थे. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने सोमवार रात को इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पल्लव कांति घोष ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा के बैंक धोखाधड़ी विभाग को सौंपा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.