कोलकाता: फ्लैट में घुस कर पति को बंधक बना कर 25 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना तिलजला थाने के तपसिया सेकंड लेन की है. सोमवार रात तीन युवकों ने बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में घुस कर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पेट काटा विनोद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो अभी फरार हैं. पति मंगलवार को पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा, तब मामला सामने आया.
जबरन घुसे घर में
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तपसिया सेकेंड लेन में बहुमंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर फ्लैट में वह रहती है. बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे की चाभी सभी फ्लैटवालों के पास है. सोमवार रात 11 बजे के करीब अचानक तीन युवक आ धमके. नॉक करने के बाद फ्लैट का दरवाजा खोलते ही वे अंदर घुस आये. उन तीनों ने उसके पति को एक कमरे में बांध दिया और उसे दूसरे कमरे में ले गये.
वहां तीनों ने उससे दुष्कर्म किया. रात दो बजे के करीब अपराधी भाग गये. पत्नी को अस्पताल लाने वाले पीड़िता के पति ने पुलिस को बताया कि किसी तरह मंगलवार तड़के वह अपने हाथों का बंधन खोलकर मुक्त हुआ और पत्नी को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गया. वहां पुलिस अधिकारियों को बुलाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी.