कोलकाता: सोमवार रात दमदम मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. मेट्रो रेलवे सूत्रों के मुताबिक दमदमगामी मेट्रो में रात 8.04 बजे एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये एक युवती ने कई थप्पड़ जड़ दिये. फिर युवक की पिटाई करते उसका पर्स छीन ली और श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन उतर पड़ी. उसी युवती के साथ एक महिला वकील सफर कर रही थी. युवती के उतरने के बाद जब दमदम स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो महिला वकील ने युवक को दोबारा डांट दिया और कहा : तुम लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.
जब महिला वकील उस युवक को डांट रही थी तो कुछ यात्रियों ने पीड़िता द्वारा युवक का पर्स छीन कर श्यामबाजार स्टेशन में उतर जाने की निंदा की. इस पर प्रत्यक्षदर्शी महिला वकील भड़क गयी. इसके बाद दमदम मेट्रो स्टेशन में यात्रियों और महिला वकील के बीच जम कर कहासुनी हुई. जिसके बाद गुस्से में आकर यात्रियों ने एक घंटे तक दमदम मेट्रो स्टेशन में हंगामा मचाया. लोगों का कहना था कि जब पीड़िता छेड़खानी की शिकार हुई थी तो उसे इसका विरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराना चाहिये था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, बल्कि उतर कर फरार हो गयी. लिहाजा इससे पीड़िता के गलत नियत पर शक जताया जा रहा है.
मामले पर डीसी (नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के अलावा घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला वकील दोनों को सिंथी थाने के हवाले कर दिया गया है. दोनों से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी वकील की तरफ से छेड़खानी की शिकायत व आरोपी युवक के तरफ से उसका पर्स छीन कर पीड़िता द्वारा फरार हो जाने की घटना की शिकायत गयी.