22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित होने के बाद नीचे लुढ़का रुपया: तृणमूल

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की संप्रग सरकार के कथित आर्थिक कुप्रबंधन के चलते लोगों का विश्वास डगमगाया है और यह चिंतनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बाद रुपया और भी नीचे लुढ़का है. तृणमूल सांसद सौगत राय ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘यह बहुत चिंतनीय है […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की संप्रग सरकार के कथित आर्थिक कुप्रबंधन के चलते लोगों का विश्वास डगमगाया है और यह चिंतनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बाद रुपया और भी नीचे लुढ़का है.

तृणमूल सांसद सौगत राय ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘यह बहुत चिंतनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बाद से पिछले दो दिनों में रुपया पांच अंक नीचे लुढ़का है. यह बढ़ती वित्तकोषीय घाटे के खतरों से हुआ है जो अब सभी आयातों की लागत बढ़ाएगा.’’

राय ने कहा, ‘‘रुपया का गिरना गहरी चिंता का मामला है. दरअसल, फरवरी 2012 से डेढ़ साल में यह 20 अंक गिर कर 68 पहुंचा है.’’ तृणमूल सांसद ने कहा कि रुपये के लुढ़कने के पीछे बाहरी कारण हो सकते हैं, लेकिन सरकार की घरेलू नीति विफलता भी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले नौ साल से एक ही प्रधानमंत्री के साथ सत्ता में रहने वाली केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही से इनकार नहीं कर सकती.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें