कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की संप्रग सरकार के कथित आर्थिक कुप्रबंधन के चलते लोगों का विश्वास डगमगाया है और यह चिंतनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बाद रुपया और भी नीचे लुढ़का है.
तृणमूल सांसद सौगत राय ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘यह बहुत चिंतनीय है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के बाद से पिछले दो दिनों में रुपया पांच अंक नीचे लुढ़का है. यह बढ़ती वित्तकोषीय घाटे के खतरों से हुआ है जो अब सभी आयातों की लागत बढ़ाएगा.’’
राय ने कहा, ‘‘रुपया का गिरना गहरी चिंता का मामला है. दरअसल, फरवरी 2012 से डेढ़ साल में यह 20 अंक गिर कर 68 पहुंचा है.’’ तृणमूल सांसद ने कहा कि रुपये के लुढ़कने के पीछे बाहरी कारण हो सकते हैं, लेकिन सरकार की घरेलू नीति विफलता भी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले नौ साल से एक ही प्रधानमंत्री के साथ सत्ता में रहने वाली केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही से इनकार नहीं कर सकती.’’