कोलकाताः सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बख्शी को नोटिस भेजा और एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. सीबीआइ की ओर से भेजे गये नोटिस में 2010 से 2014 तक पार्टी के आय-व्यय का हिसाब मांगा गया है.
इसके साथ ही पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की बनायी पेंटिंग्स कितने रुपये में बिकी थी. इसका भी हिसाब मांगा गया है. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस से जवाब मिलने के बाद पार्टी महासचिव सुब्रत बख्शी को तलब किया जायेगा तथा उनसे पूरी जानकारी ली जायेगी.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीबीआइ ने पार्टी के पूर्व महासचिव व तृणमूल के असंतुष्ट सांसद मुकुल राय को तलब किया था, लेकिन श्री राय ने सीबीआइ ने बताया था कि चूंकि अब वह पार्टी के महासचिव नहीं हैं, इस कारण सारे कागजात अब पार्टी के वर्तमान महासचिव सुब्रत बख्शी के पास है.
उसके बाद सीबीआइ ने तृणमूल भवन में फोन कर सुब्रत बख्शी से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन श्री बख्शी अनुपस्थित रहने के कारण सीबीआइ की बात नहीं हो पायी थी. सीबीआइ अधिकारी द्वारा तृणमूल भवन में फोन किये जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि यदि सीबीआइ से कुछ पूछताछ करनी है, तो उनसे पूछताछ करे.