रायगंज (पश्चिम बंगाल) : मालदा जिले से आज आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया गया और उसे पूछताछ के लिए यहां उत्तरी दिनाजपुर जिले में लाया गया.पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मालदा जिले के चंचल पुलिस थाना क्षेत्र में शमसी में साइबर कैफे के मालिक मोहम्मद अबू बकर (35) को उत्तर दिनाजपुर जिले में कुछ दिन पहले पकड़े गये एक अन्य संदिग्ध मोहम्मद अलाउददीन द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर कैफे में कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्कों को जब्त किया गया और पिछले कुछ दिन से डेरा डाले दिल्ली के आईबी अधिकारियों द्वारा जांच के लिए यहां लाया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद बशीर मोहम्मद अलाउदीन की बहन का पति है और लश्कर ए तैयबा के ‘स्लीपर सेल’ का सदस्य है. उन्होंने कहा कि बशीर दिल्ली पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमा से पकड़े गये देश में कई विस्फोटों के साजिशकर्ता तथा लश्कर के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा के साथ मिलकर काम कर रहा था.