कोलकाता: अपना आशियाना छिनने के डर से शुक्रवार की शाम हेयर स्ट्रीट थाना इलाके के 31 नंबर बेंटिक स्ट्रीट एवं 7-ए ब्रिटिश इंडिया स्ट्रीट के एक ही मकान के लगभग 45 किरायेदारों ने पथावरोध किया एवं मकान के एक प्रवेश द्वार को खोलने की मांग की. वाटरलू स्ट्रीट एवं बेंटिक स्ट्रीट चौराहे पर लगभग आधे घंटे तक इस मकान के सैकड़ों लोगों ने विशेष कर महिलाओं ने बच्चों के साथ सड़क पर उतर कर पथावरोध किया.
इस मकान के किरायेदार मोहम्मद साबीर खान ने आरोप लगाया कि इस मकान के ही किरायेदार प्रभाकर सिंह मकान में रहने वाले लगभग 45 परिवारों के लिए पड़ोसी नहीं, बल्कि एक आतंक बने हुए हैं. वह न ही इस मकान के मालिक हैं और न ही प्रमोटर. एक सामान्य किरायेदार होने के बावजूद मकान के दो द्वार में से एक प्रवेश द्वार को बंद कर दिये हैं. साथ ही असामाजिक लोगों के मिल कर मकान परिसर में आये दिन असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस मकान से सभी किरायेदारों को बेदखल कर देंगे. किरायेदार मनीष सिंह ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि प्रभाकर सिंह ने इस मकान को खरीदा है. लेकिन उन्होंने हम किरायेदारों को इस तरह का कोई नोटिस या कागजात नहीं दिखाया है.
यदि वह मकान का मालिक नहीं हैं, तो फिर वे क्यों मकान के अन्य किरायेदारों पर अत्याचार कर रहे हैं. श्री सिंह के कार्यकलापों से आजीज आकर किरायेदारों ने हेयर स्ट्रीट थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, पर पुलिस भी खामोश है. अपना आशियाना छिनने के डर से किरायेदारों ने पथावरोध किया. किरायेदार मोहम्मद मुस्तफा ने आरोप लगाया कि आये दिन श्री सिंह के गुंडे मकान में आकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देकर मकान में आतंक का माहौल बना रहे हैं.
विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को डराया-धमकाया जा रहा है. यहां तक कि उनके लोग मकान में शराब पीकर माहौल को बिगाड़ते हैं. मो मुस्तफा ने कहा कि यदि प्रशासन ने श्री सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की तो हम मेट्रो चैनल का घेराव करेंगे. पथावरोध में किरायेदार अनिष पांडेय, नीरज राज, मिराज खान, शाहरुख खान, ललन सिंह, अजय सिंह, अजय कश्यप, राम मिलन राय, राम मिलन कश्यप, जितेंद्र कुमार राय, वीरेंद्र बहादुर सिंह, जीत सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, हरकेश बहादुर सिंह, घनश्याम परीड़ा, अशोक परीड़ा, दिलीप परीडा, सुधीर कुमार सिंह, रवींद्र चंद्र डाल, सुदामा सिंह सहित अन्य किरायेदार उपस्थित थे. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद किरायेदारों ने पथावरोध हटाया.