19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों विधायकों के समर्थकों में हाथापाई

कोलकाता: सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिला. पहले दो विधायकों के समर्थकों में कहा-सुनी व हाथापाई हुई. फिर दोनों विधायकों में बहस व हाथापाई शुरू हो गयी. समर्थकों के बीच हुई हाथापाई में कुछ लोगों को चोटें भी आयी हैं. घटना का सूत्रपात शुक्रवार दोपहर को हुआ. […]

कोलकाता: सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिला. पहले दो विधायकों के समर्थकों में कहा-सुनी व हाथापाई हुई. फिर दोनों विधायकों में बहस व हाथापाई शुरू हो गयी. समर्थकों के बीच हुई हाथापाई में कुछ लोगों को चोटें भी आयी हैं. घटना का सूत्रपात शुक्रवार दोपहर को हुआ. न्यूटाउन के विधायक सव्यसाची दत्त कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ दत्ताबाद इलाके में निरीक्षण करने पहुंचे. लेकिन उन्होंने अपने कुछ समर्थकों को लेकर एक सभा शुरू कर दी.

स्थानीय विधायक सुजीत बोस की अनुपस्थिति में हो रही उक्त सभा का स्थानीय महिलाओं ने कारण जानना चाहा. इस बीच सुजीत बसु के समर्थकों ने न्यूटाउन विधायक को घेर कर सभा का विरोध किया. इससे सव्यसाची दत्त के समर्थक भड़क गय. उन लोगों की सुजीत बोस के समर्थकों से कहा सुनी होने लगी. कहा-सुनी ने हाथापाई का रुप ले लिया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सुजीत बोस भी वहां पहुंचे. समर्थकों के बीच हो रही हाथापाई से दोनों विधायक भी आपस में भिड़ गये व दोनों में बहस होने लगी. लेकिन दोनों विधायकों ने स्थानीय पार्टी कार्यालय में पहुंच कर मामला कुछ देर बाद सुलझा लिया.

इस बारे में पूछे जाने पर सुजीत बोस ने बताया कि स्थानीय निवासी मेट्रो रेलवे का निर्माण कार्य को लेकर व पुनर्वासन की मांग पर रास्ता अवरोध कर रहे थे. कुछ लोगों ने उनको पुनर्वासन मामले में भड़का दिया था, जिसके बाद वह अवरोध करने लगे. दल के बीच गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ इनकार किया. दूसरी तरफ सव्यसाची दत्त ने कहा कि वह शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, ताकि इलाके के लोगों को पुनर्वास दिया जा सके. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है दत्ताबाद इलाके के निवासियों को पुनर्वास देने के बाद ही मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. लोगों के बीच हाथापाई के बारे में न्यूटाउन के विधायक ने बताया कि कुछ बाहरी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. स्थानीय विधायक के साथ मतभेद को उन्होंने खारिज कर दिया. इलाके में अपनी मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा कि वह विधाननगर के वाइस चेयरपर्सन के नाते यहां के लोगों के बीच जा ही सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें