कोलकाता: वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी नजरूल इसलाम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कुछ सीनियर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों पर उनके खिलाफ साजिश रचने, षडय़ंत्र के तहत उन्हें पदोन्नति से वंचित रखने और भ्रष्टाचार का गलत आरोप लगाने की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी ईमानदार छवि और बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाने वाले इसलाम ने गत 17 अगस्त को हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी और 19 अगस्त को 66 पन्नों के कागजात पुलिस को सौंपे.
क्या कहना है पुलिस का
मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं शिकायतकर्ता आइपीएस नजरूल इसलाम से संपर्क करने पर उन्होंने इसे निजी मामला बताते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया.
फिलहाल पूरा मामला पुलिस की जांच के घेरे में है. वहीं इस मामले में कुछ अन्य आइपीएस अधिकारियों का मानना है कि नजरूल इसलाम के खिलाफ तीन विभागीय जांच चल रही हैं. इसी के चलते उन्हें पदोन्नति मिलने में देरी हो रही है. उनकी शिकायत की बुनियाद ही निराधार है.