कोलकाता: अवैध निर्माण के विवाद में सोमवार रात गोलीबारी व बमबाजी से इकबालपुर का कदमतल्ला इलाका दहल उठा. घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के अलावा रैफ को उतारना पड़ा. रात एक बजे तक इलाके में तनाव की स्थिति थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इकबालपुर लेन में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय दो क्लबों में विवाद चल रहा था. सोमवार रात 10 बजे के करीब दोनों क्लबों के लोग आपस में भिड़ गये.
इस दौरान करीब तीन से चार राउंड गोलियां चलीं और जम कर बमबाजी भी की गयी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. आरोप है कि अवैध निर्माण में इलाके के थाने का प्रभारी भी शामिल है.