हावड़ा के उलबेड़िया की घटना
हावड़ा : जिले के उलबेड़िया में क्लब के लिए चंदा नहीं देने पर एक चिकित्सक को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित चिकित्सक सौरभ मन्ना ने मामले की शिकायत उलबेड़िया थाने में की है.
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थानीय क्लब की ओर से चिकित्सक से चंदा मांगा गया था. आरोप है कि चंदा देने से इनकार करने पर क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर को बुरी तरह से पीट दिया. हावड़ा ग्रामीण पुलिस उपायुक्त सुखेंदू हीरा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.