22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाली में मिले माओवादी पोस्टर

हावड़ा : बाली हॉल्ट रेलवे स्टेशन के आस-पास बुधवार सुबह माओवादी पोस्टर मिलने के बाद यात्रियों व राहगीरों में हड़कंप मच गया. खबर जीआरपी व निश्चिंदा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सभी पोस्टरों को फाड़ डाला. जानकारी के मुताबिक, स्टेशन के आस-पास 15-20 पोस्टर चिपकाये गये थे. लाल व काले रंग की […]

हावड़ा : बाली हॉल्ट रेलवे स्टेशन के आस-पास बुधवार सुबह माओवादी पोस्टर मिलने के बाद यात्रियों व राहगीरों में हड़कंप मच गया. खबर जीआरपी व निश्चिंदा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने सभी पोस्टरों को फाड़ डाला. जानकारी के मुताबिक, स्टेशन के आस-पास 15-20 पोस्टर चिपकाये गये थे. लाल व काले रंग की स्याही से पोस्टर पर लिखा था कि ऐसी स्वाधीनता नहीं चाहिए. आज भी लोगों को खाना नहीं मिल रहा है. यह स्वाधीनता असली नहीं है. पोस्टर के नीचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)लिखा था. सुबह पोस्टरों को देख कर लोग हैरान रह गये. मालूम रहे कि वर्ष 2012 में बाली के राजचंद्रपुर इलाके से एक माओवादी को पकड़ा गया था. उसके पास से 55 लाख रुपये नकद व कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे.

हावड़ा स्टेश्न पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हावड़ा व अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनात की गयी है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजरदारी की जा रही है. आरपीएफ व जीआरपी को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए खोजी कुत्तोंकी मदद ली जा रही है. स्टेशन परिसर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है. हावड़ा आरपीएफ कमांडेंट-1 अरोमा सिंह ठाकुर ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें