कोलकाता: लाल के स्पर्श से दूर रहने के लिए राज्य सरकार वीआइपी गाड़ियों से लाल बत्ती के प्रयोग को हटाना चाहती है. परिवहन विभाग सूत्रों के मुताबिक, आगामी 29 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लाल बत्ती के बदले अन्य रंग की बत्ती के उपयोग का प्रस्ताव लाया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र की गाड़ी को मंगलवार को लाल बत्ती विहीन देखा गया.
परिवहन विभाग के मुताबिक, लाल रंग का उपयोग सही नहीं है. एलर्जी होने पर वह लाल हो जाता है. कहीं यह कहा नहीं गया है कि लाल की तरफ देखिए. पता चला है कि लाल रंग के बदले बत्तियों का रंग हरा, नीला या पीला किया जा सकता है. इधर, परिवहन विभाग गाड़ियों में हूटर का उपयोग भी नियंत्रित करने वाला है.
परिवहन मंत्री मदन मित्र के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले के बाद यह फैसला लिया गया है. फैसले की प्रतिलिपि मिलने के बाद राज्य सरकार इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करेगी. हूटर का इस्तेमाल कौन कर सकता है इस संबंध में एक सूची जारी की जायेगी. मदन मित्र ने कहा कि मंगलवार से ही वह अपनी गाड़ी में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रास्ते के सिगनल्स का क्या होगा.