कोलकाता: पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद अब पंचायतों में विकास की धारा को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी मंत्री, विभागीय सचिव व सभी जिलों के डीएम को लेकर बैठक बुलायी है. 16 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह बैठक टाउन हॉल में होगी.
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के कारण पिछले चार महीने से भी अधिक समय से पंचायतों में कार्य रुका हुआ है, जब तक यहां ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद का गठन नहीं हो जाता है, तब तक यहां विकास कार्य शुरू कर पाना संभव नहीं है, लेकिन बोर्ड गठन होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी मंत्री, विभागीय सचिव व डीएम को सचेत करना चाहती हैं. किस प्रकार से इलाकों का विकास करना है, इस संबंध में मुख्यमंत्री पहले से ही तैयार रहने का निर्देश दे रही हैं, ताकि बोर्ड गठन होते ही विकास कार्य शुरू किया जा सके. जानकारी के अनुसार, जिलों के जिला परिषद के अध्यक्ष का पद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं तय करना चाहती हैं, इसलिए 16 व 17 अगस्त को मुख्यमंत्री जिला परिषद के सभी विजयी उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगी.
16 अगस्त को मुख्यमंत्री वीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व मेदिनीपुर व पश्चिम मेदिनीपुर के विजयी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी, जबकि 17 अगस्त को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, हुगली, हावड़ा, बर्दवान, दक्षिण दिनाजपुर व कूचबिहार से विजयी जिला परिषद के उम्मीदवारों के साथ मुलाकात करेंगी. इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.