कोलकाता: ग्राहकों से मिल रही लगातार धमकी एवं हो रहे अपमान से घबरा कर एक चिट फंड कंपनी की एक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. घटना दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर थानांतर्गत लक्ष्मीपुर की है. मृतका का नाम मनोरमा हाल्दार (48) है. वह स्थानीय बासुलडांगा ग्राम पंचायत की पूर्व उप प्रधान भी थीं. किसी जमाने में वह कांग्रेस की सक्रिय सदस्य थीं, पर वर्तमान में उनका संबंध शासक दल से था.
मनोरमा हाल्दार चिट फंड कंपनी बासिल इंटरनेशनल लिमिटेड के लिए एजेंट के रूप में काम करती थीं. मंगलवार को उनकी लाश उनके घर में झूलती हुई पायी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने अपने इलाके से लोगों का 32 लाख रुपये चिट फंड कंपनी बासिल इंटरनेशनल लिमिटेड में जमा करवाया था. इसके अलावा उसने स्वयं अपना आठ लाख रुपये भी इस चिट फंड कंपनी में जमा करवाया था.
सारधा घोटाला सामने आने के बाद से ही बासिल इंटरनेशनल ने डायमंड हार्बर में अपना दफ्तर बंद कर दिया था. मृतका के पति आनंद हल्दार ने बासिल इंटरनेशनल के खिलाफ डायमंड हार्बर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. सारधा घोटाला प्रकाश में आने एवं बासिल इंटरनेशनल द्वारा अपना दफ्तर बंद कर दिये जाने के बाद से उनके पास पैसा जमा कराने वाले लोग अपने रकम की वापसी के लिए उन पर दबाव डाल रहे थे. रकम की वापसी के लिए अक्सर उन्हें धमकी भी दी जाती थी. काफी लोग घर आ कर अपमान कर जाते थे. इन सब बातों से वह मानसिक रूप से बेहद दबाव में थीं.